Ads Here

Friday, January 24, 2020

What is Computer Keyboard?


     

What is Computer Keyboard?
आजकल हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर का विशेष महत्व है|और कंप्यूटर या लैपटॉप के बारे में प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी है |और बहुत सारे विशेष कार्य हम घर बैठे-बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या लैपटॉप से करते हैं ,जैसे गैस सिलेंडर बुक करना ,मनी ट्रांसफर ,टिकट रिजर्वेशन यहां तक कि हम मौसम की जानकारी और हम कोई भी प्रोडक्ट या खाने पीने की चीजें भी घर बैठे-बैठे ऑर्डर कर सकते हैं|

लेकिन दोस्तों……. कंप्यूटर की बहुत सी बातों को हम नहीं जानते हैं, जैसे कि Computer Keyboard क्या है ? यह कैसे बना है? और इसका आविष्कार किसने और कब किया था ? और इसकी कौन सी बटन को क्या कहते हैं ? और ये कितने प्रकार के होते है ? …………….
OK Friends……. इस आर्टिकल में हम आपको Computer Keyboard की Complete जानकारी देने का प्रयास करेंगे |
Computer Keyboard क्या है ?
What is a Keyboard



 Keyboard एक Computer की मुख्य ब प्रथम इनपुट युक्ति (Input Device) है| इसके द्वारा हम समस्त सूचनाएं व निर्देश कंप्यूटर में प्रविष्ट करते हैं| यह एक सामान्य यांत्रिक टाइपराइटर की भांति कार्य करता है |हम जो की-बोर्ड यूज़ में लाते हैं या ला रहे हैं उसे QWERTY Keyboard कहा जाता है | Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है आधुनिक कम्प्युटर कीबोर्ड का आविष्कारChristopher Latham Sholes, ने सन 1868 में किया था.क्योंकि इसी दिन इनको आधुनिक टाईपराईटर का पैटेंट हांसिल हुआ था | एक सामान्य की-बोर्ड पर निम्नलिखित प्रकार की Keys होती है--------

Alphabetical Keys:-की-बोर्ड पर स्थित A से Z तक की समस्त “Keys”को Alphabetical Keys कहा जाता है Keyboard पर स्थित Shift Key को दबाकर इन अक्षरों वाली Key को दबाने से अक्षर कैपिटल (Capital) अर्थात (Upper Case) में टाइप होते हैं ,और बिना Shift Key को दबाए हुए टाइप करने पर यह अक्षर Small अथवा अर्थात Lower Case में टाइप होते हैं |
Alphabetical Keys

 Numeric Keys:-की-बोर्ड पर स्थित 0 से 9 तक की समस्त Keys “Numeric Keys” कहा जाता है| Keyboard पर यह Alphabetical Keys के ऊपर स्थित होती हैं |इन Keys पर कुछ चिन्न भी होते हैं जैसे कि !,@,#,$,%,^,&,*,(,) ये निशान Shift Keys के साथ दबाने पर type होते हैं ।

Function Keys:-ये Keys की-बोर्ड पर सबसे ऊपर की तरफ होती हैं जिन पर F1 से F12 तक लिखा होता है, Function Keys” कहलाती हैं इनका कार्य विभिन्न सॉफ्टवेयर और Program में भिन्न-भिन्न होता है |

Function Key

Logical Sign Keys:-की-बोर्ड पर स्थित तार्किक चिन्न जैसे < > ? ! & ~ | \ आदि वाली समस्त की को तार्किक चिन्न वाली Keys कहा जाता है |

Arithmetic Sign Keys:-की-बोर्ड पर स्थित अंक गणितीय गणना में प्रयोग होने वाले चिन्ह जैसे + - / = . @ आदि वाली समस्त Keys को अंकगणितीय चिन्न वाली Keys कहा जाता है

Special or Command Keys:-की-बोर्ड पर स्थित विशेष उद्देश्यों के प्रयोग मे लायी जाने वाली समस्त Keys को Special Keys कहा जाता है जैसे-Num Lock ,Caps Lock ,Scroll Lock ,Pause ,Print Screen ,Enter ,Ctrl ,Alt ,Tab ,Shift ,Esc आदि Keys द्वारा किए जा सकने वाले कार्यों के आधार पर की-बोर्ड की समस्त Keys को निम्नलिखित वर्गों में विभाजित कर सकते हैं|

Numeric Key-Pad:-न्यूमैरिक की-पैड की-बोर्ड पर दाएं और स्थित होता है इस पर एक सामान्य केलकुलेटर के साइज कीज बनी होती हैं |न्यूमैरिक की-पैड वाली Keys तभी कार्य करती हैं ,जब हमने Num Lock को दबाकर न्यूमैरिक लॉक को ऑन किया हो इस Lock के ऑन होने पर की-बोर्ड पर ऊपर दाई ओर एक लाइट (LED Light)जलने लगती है |यदि हमने न्यूमैरिक लॉक को ON नहीं किया है ,अर्थात NUM Lock के ऊपर  लाइट नहीं जल रही है तो यह की कसर मूवमेंट (Cursor Movement) Keys के समान कार्य करती हैं|
Numeric Keypad

Caps Lock Key:-अगर हम की-बोर्ड से कुछ टाइप करते हैं तो सब अक्षर Small Letter में टाइप होते हैं अगर हम Caps Lock Key को दबाकर ON कर देने के बाद अक्षर टाइप करते हैं ,तो सब अक्षर Capital (Upper Case) में टाइप होते हैं यह बटन एक तरह का कैपिटल लॉक(Capital Lock) होता है Shift Key को दबाकर किसी अक्षर को टाइप किया जाए तो वह बड़े अक्षरों में आता है लेकिन यदि Caps Lock Key पहले से ON है ,तो Shift Key का असर उल्टा हो जाता है यानी इस कुंजी के साथ कुछ टाइप करने पर छोटे अक्षर (Small Letter)आते हैं ।
Caps Lock Key

Tab Key:-इस बटन सहायता से हम Paragraph, Column आदि बना सकते हैं कुछ सॉफ्टवेयर में इस कुंजी का प्रयोग किसी मैन्यू में पसंद या चुनने या कोई सहायता लेने के लिए भी किया जाता है Word Processor में इसका प्रयोग शब्दों के बीच अधिक स्पेस देने के लिए किया जाता है|
Tab Key

Back Space Key:-इस कुंजी का प्रयोग टाइपिंग में स्पेलिंग वगैरह की गलतियां हो जाने पर उन्हें ठीक करने या मिटाने में किया जाता है|
Backspace Key

Enter Key:-इस बटन से हम किसी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम में प्रवेश कर सकते हैं या कोई document बनाने के बाद save करते समय इस बटन को दबाने से कंप्यूटर को पता चल जाता है कि हमने काम पूरा कर लिया है और अब कंप्यूटर अपना काम शुरू कर सकता है यानी हमारे आदेश का पालन कर सकता है वर्ड प्रोसेसर Enter दबाने से नई लाइन या पैराग्राफ प्रारंभ होता है |
Enter Key
Delete Keys:-किसी डॉक्यूमेंट को या अपने द्वारा टाइप की गई फाइल को या अपने द्वारा टाइप किए गए टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए इस बटन का प्रयोग करते हैं| इस keys सें हम कम्प्यूटर की किसी भी document को Delete कर सकते है|
Delete Key
Print Screen Key:-अपने द्वारा टाइप किए गए टेक्स्ट या बनाई गई फाइल को प्रिंटर द्वारा प्रिंट करने के लिए इस बटन का प्रयोग किया जाता है तथा इस बटन से हम स्क्रीन कैप्चर भी कर सकते हैं |
Print Screen Key

Scroll Lock Key:-इस बटन के प्रयोग से हम पेज के स्क्रॉलर को लॉक कर सकते हैं |

Esc Key:-एस्केप बटन यह बटन कुछ विशेष प्रकार के कामों के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं |

Ctrl Keys:-यह बटन कुछ विशेष प्रकार के कामों के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं उदाहरण के लिए Ctrl के साथ C को दबाने पर हमारे द्वारा टाइप किया हुआ डाटा Copy हो जाता है तथा Ctrl के साथ V दबाने पर कॉपी किया गया डाटा किसी भी स्थान पर Pasteकिया जा सकता है|

Alt Keys:-Alt Key का पूरा नाम Alter Key है, इसका use भी Keyboard Shortcuts में किया जाता है |
Shift Keys:-Shift Keys का use letter को uppercase में लिखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, किसी key के ऊपर वाले अक्षर या Sign  को type करने के लिए भी Shift Keys का use किया जाता है ।
Spacebar Key:-ये कीज Keyboard में सबसे बड़ी key होती है. इसका उपयोग Cursor को एक space आगे खिसकाने के लिए किया जाता है ।
Window Key:-इस Key का use Start Menu  को Open करने के लिए किया जाता है |

Indicator Lights:-Keyboard में तीन तरह की Indicator lights होती है. Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock.जब Keyboard में पहली light जली होती है तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad चालु है, दूसरी, light हमें letters के Uppercase और Lowercase के बारे में संकेत करती है. जबतीसरी, जिसे Scroll Lock के नाम से जाना जाता है. यह हमें scrolling के बारे में संकेत करती है |

Type of Computer Keyboard
Multimedia Keyboard
Mechanical Keyboard
Wireless Keyboard
USB Keyboard
Virtual Keyboard
Organic Keyboard
QWERTY Keyboard
Gaming Keyboard

 Multimedia Keyboard:- यह की-बोर्ड वीडियो और ऑडियो Music से Related और कुछ Extra Function होते हैं जिससे हम म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं |

Multimedia Keyboard

Mechanical Keyboard:- यह की-बोर्ड काफी पहले बनाए गए थे इसके बटन के नीचे स्प्रिंग लगी होती है और यह बहुत आवाज करते हैं |

Mechanical Keyboard

Wireless Keyboard:- इस की-बोर्ड में Wire नहीं होता है यह कंप्यूटर या लैपटॉप से Bluetoothया Infra Red से कनेक्ट होते हैं इस की-बोर्ड से हम कंप्यूटर पर दूर बैठकर कार्य कर सकते हैं की-बोर्ड में एक बैटरी होती है जिसे चेंज किया जा सकता है और चार्ज भी किया जा सकता है यह आकार में छोटे हल्के और Slim होते हैं |

Wireless Keyboard

Virtual Keyboard:- यह की-बोर्ड Hardware के अंतर्गत नहीं आते हैं,क्योंकि यह एक Software होते हैं अगर आपका की-बोर्ड किसी कारणवश Work नहीं कर रहा है या खराब हो गया है तब हम इस की-बोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं यह कंप्यूटर की विंडो में डिफॉल्ट होता है |
Virtual Keyboard

USB Keyboard:-इस बोर्ड में USB Cable होती है आसान भाषा में कहें तो जो केबल होती है उसका सॉकेट USB होता है जो हम कंप्यूटर से किसी भी समय Connect कर सकते हैं |ये Plug & Play होता है |
USB Keyboard

Ergonomic Keyboard:- यह की-बोर्ड खासकर कुछ विशेष प्रकार के Work और कर्मचारी यूज करते हैं,यह आकार में बहुत अजीब होते हैं और बहुत महंगे होते हैं |
Ergonomic Keyboard


QWERTY Keyboard:- आजकल जो हम की-बोर्ड यूज करते हैं इसे QWERTY की-बोर्ड कहते हैं क्योंकि QWERTY एक साथ ROWLINE होती है जैसे कि ASDFG,ZXCVB
QWERTY Keyboard

 Gaming Keyboard:- गेमिंग की-बोर्ड गेम खेलने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं |
Gaming Keyboard



Hello Friends.......
                  इस Articleमें आपने सीखा की  कंप्यूटर की-बोर्ड क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं ?और की-बोर्ड की कीज के क्या-क्या नाम है ? और यह कब बना था ? और इस के आविष्कारक कौन है ?आशा करते हैं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी |
                                                                             Thank You So Much...............................

3 comments:

  1. Sharkoon Keyboard in UAE, Sharkoon Skiller Mech SGK3 Keyboard in UAE, Gaming Mechanical Keyboard in UAE
    https://gccgamers.com/sharkoon-mech-sgk3.html
    Sharkoon SGK3 in UAE, Safe Shopping Multiple Payment Options Express Delivery GCC Gamers Moneyback Guarantee.
    1632464090048-10

    ReplyDelete